Posts

Showing posts from June, 2021

पौधा लगा कर जन्मदिन मनाया

Image
राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक चारलाई कला बाड़मेर निवासी बीजाराम गुगरवाल के पुत्र नवनीत गुगरवाल का जन्मदिन पौधा लगा कर मनाया गया। पुरष्कृत शिक्षक  बीजाराम गुगरवाल ने बताया कि नवनीत गुगरवाल के जन्मदिन एवं विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर इंडियन ट्रस्ट फ़ॉर रूरल हेरिटेज एंड डेवलपमेंट चेप्टर बाड़मेर के बैनर तले पौधा लगा कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया। बच्चों के मन में पर्यावरण के प्रति प्रेम जागृत करने के लिये जन्मदिन पर पौधरोपण करना बहुत ही अच्छी पहल साबित होती है। इस अवसर पर पुरष्कृत फोरम बाड़मेर व इंडियन ट्रस्ट फ़ॉर रूरल हेरिटेज एंड डेवलपमेंट बाड़मेर ने लोगों को आने वाले बारिश के मौसम में अधिकाधिक पौधारोपण करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर नवनीत के दादाजी मोहनराम गुगरवाल, चाचा चतुराराम गुगरवाल, भावेश गुगरवाल, इंडियन ट्रस्ट फ़ॉर रूरल हेरिटेज एंड डेवलपमेंट बाड़मेर केपदाधिकारी श्रवण पटेल, एवं विक्रम झंवर ने नवनीत गुगरवाल को जन्मदिन पर आशीर्वाद दिया। बीजाराम गुगरवाल ने सब का आभार व्यक्त किया।