बाबा साहब की 130 वी जयंती मनाई

संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती का ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम कल्याणपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मेघवाल शिक्षा व विकास संस्थान कल्याणपुर के अध्यक्ष भीमाराम देवपाल, डॉ हुकमाराम देवल चिकित्सा अधिकारी कल्याणपुर, पेमाराम समाजसेवी नागाणा, मालाराम भील ने बाबा साहब के चरणों मे पुष्पांजलि अर्पित करके की। कार्यक्रम में नवचयनित व्याख्याता चिराग मकवाना व जालाराम जयपाल ने बाबा साहब के आदर्शों व मूल्यों के बारे बताया। पीएचडी शोधार्थी मगराज कोरणा ने मायड़ भाषा में बाबा साहब के जीवन संघर्ष के बारे में उद्बोधन दिया। वरिष्ठ अध्यापक बाबूलाल मकवाना ने बाबासाहेब के सामाजिक सिद्धान्तों को बताते हुए उन्हें समाज में अपनाने की बात कहीं। स्टेट अवार्डी शिक्षक बीजाराम गुगरवाल ने बाबा से जुड़ी कहानी के माध्यम से युवाओं को जीवन में हमेशा दृढ़ निश्चयवान बनने की शिक्षा दी। समाजसेवी पेमाराम ने युवाओं को शिक्षा की महत्ता के बारे में बताते हुए नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर ब्लॉक कल्याणपुर के अध्यक्ष भगाराम देवपाल व भीम आर्मी ब्लॉक चीफ दिनेश वालियान ने बाबा साहेब की जयंती के उपलक्ष्य में अपने विचार व्यक्त किये। भगाराम देवपाल ने बताया कि हम सब बाबा साहब के मूल मंत्र संगठित रहने को अपने जीवन ढाले और अपने समाज का उत्थान करे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न राजकीय सेवाओं चयनित व गत वर्ष में दसवीं व बारहवीं में अच्छे अंको से उत्तीर्ण समस्त प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान चैनाराम भील,लूणाराम जीनगर, गनी खान, ओमप्रकाश बंजारा, गोरधनराम सुखवाल, रूपाराम धुम्बड़ा, चंपालाल जयपाल, गोविंदसा धुम्बड़ा, भीकजी अम्बेडकर, गौतम जीनगर, नारायणलाल बागरेचा, जॉन जयपाल, हरिराम गोयल, शंकरलाल भील, केशाराम जोया, डूंगरराम पंवार गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन स्टेट अवार्डी जीताराम मकवाना ने किया।

Comments

  1. और कोई नही था क्या ,,,,,,,ओह्ह आज काकोसा ने सम्मानित करिया,,,,, किस क्षेत्र में ,,,tell me

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मनीषियों के देश की मनीषा

‌"नया दौर फिर आएगा" कविता

मैं मजदूर, हूँ अब मजबूर कविता बीजाराम गुगरवाल "बिरजू"