दो दिवसीय एसएमसी/एसडीएमसी सदस्यों के प्रशिक्षण का समापन


 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेवरी में चल रहे एसएमसी व एसडीएमसी के सदस्यों  के दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आज समापन सरपंच नेवरी श्री पीराराम की उपस्थिति में हुआ।
प्रधानाचार्य श्री प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि 22 जनवरी 2021 को शुरू इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में पीईईओ क्षेत्र नेवरी में संचालित कुल 6 विद्यालयों की 4 एसएमसी और 2 एसडीएमसी के कुल 36 सदस्यों ने भाग लिया। जिनमें 23 पुरुष 13 महिलाएं थी। जिन्हें दक्ष प्रशिक्षक श्री रमेश कुमार पीईईओ राउमावि मूलकी ढाणी व  श्री रामसिंह व्याख्याता राउमावि मंडली ने प्रशिक्षण दिया। सरपंच श्री पीराराम ने कहा प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी को अपने क्षेत्र में लागू करे। इस अवसर श्री लाखाराम काकड़ व्याख्याता राउमावि नेवरी, राजेन्द्र कुमार पालीवाल व्याख्याता नेवरी, रूपाराम व.अध्यापक, मुनेश बाई मीना व.अध्यापिका, स्टेट अवार्डी शिक्षक बीजाराम गुगरवाल,  कमल कुमार प्रधानाध्यापक रामावि तिरसिंगड़ी सोढा, वीरमाराम शारिरिक शिक्षक, ओमप्रकाश नायक व.अध्यापक, तुलसाराम बारूपाल अध्यापक, दीपिका अध्यापिका , सुनीता सोलंकी अध्यापिका, मंजु कुमारी अध्यापिका, देवाराम अध्यापक , प्रहलाद सिंह अध्यापक पारस लावड़िया अध्यापिका, विजेता चौहान शरीरिक शिक्षिका व  पुखराज कनिष्ट सहायक आदि उपस्थित रहे। व्यवस्थापक श्री नारायण राम अध्यापक राउमावि नेवरी ने सबको धन्यवाद दिया।

Comments

Popular posts from this blog

मनीषियों के देश की मनीषा

‌"नया दौर फिर आएगा" कविता

मैं मजदूर, हूँ अब मजबूर कविता बीजाराम गुगरवाल "बिरजू"