राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर की ब्लॉक शाखा कल्याणपुर की कार्यकारिणी का गठन
राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर की कल्याणपुर ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल कल्याणपुर में आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष बोणाराम भील व प्रदेश संयुक्त मंत्री संपत राज जीनगर के पर्यवेक्षण में किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष बोणाराम भील ने अपने विचार रखते हुए बताया कि आज वर्तमान में हर क्षेत्र में संगठनात्मक शक्ति का बहुत महत्व है इसलिए राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर जिला बाड़मेर के निर्देशानुसार ब्लॉक कल्याणपुर की कार्यकारिणी का गठन किया जाना है वर्तमान में शिक्षकों की स्थिति और शिक्षकों के प्रति आमजन की भावना बहुत हीन हो गई है ऐसी स्थिति में संगठन ही वह शक्ति है जो आमजन में सकारात्मक भावनाओं का प्रवेश करवा सकती है तत्पश्चात ब्लॉक कार्यकारिणी के गठन में अध्यक्ष श्री भगाराम देपालस शारिरिक शिक्षक रामावि बागलोप, उपाध्यक्ष जॉन जयपाल MGGEM स्कूल कल्याणपुर व माला राम भील प्रबोधक राउप्रावि चांदराई, महामंत्री गौतम जीनगर व.शा.शि. MGGEM स्कूल कल्याणपुर, सभा अध्यक्ष जोगाराम देवपाल अध्यापक राउप्रावि बादु का बाड़ा, संगठन मंत्री संजय कुमार अध्यापक GSSS कल्याणपुर, कोषाध्यक्ष बीजाराम गुगरवाल स्टेट अवार्डी शिक्षक GPS तिरसिंगड़ी चौहान, प्रवक्ता जीताराम मकवाना स्टेट अवार्डी शिक्षक GSSS अराबा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार व. शि. GSSS डोली, महिला मंत्री श्रीमती रीनू जाटव प्रधानाध्यापिका GUPS साहिब नगर डोली, संयुक्त मंत्री तेजराज भाटी अध्यापक GSSS थूम्बली, जिला मंत्री भोमाराम बोस अध्यापक GSSS रनिया देशीपुरा, उपसभाध्यक्ष बाबूलाल मकवाना व.शि. GSS घड़सी का बाड़ा, प्रतिनिधि व्याख्याता गोविंद राम देवपाल व्याख्याता GSSS नागाणा फांटा, वरिष्ठ अध्यापक प्रतिनिधि महेंद्र सिंह व.शि. GSSS डोली, माध्यमिक शिक्षा तृतीय श्रेणी अध्यापक प्रतिनिधि बाबूराम अध्यापक GSSS थूम्बली, प्रचार मंत्री हरचंदराम जयपाल प्रबोधक GPS जोगीयों की ढाणी, शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि बाबूलालशा. शि. GSSS थुम्बली, निजी शिक्षण संस्थान प्रतिनिधि सुश्री नीलम बागरेचा, प्रबोधक प्रतिनिधि टीकमाराम मकवाना जीपीएस कालानाडा, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला सोनगरा GUPS मेघवालों की ढाणी सरवड़ी को निर्विरोध व सर्वसम्मति से चुना किया गया। बैठक का संचालन श्री जीताराम मकवाना ने करते हुए आह्वान किया की हम शिक्षक है और हमें सदैव अपने कर्तव्य और दायित्वों के प्रति सजग रहते हुए अपनी सेवाओं का निर्वहन करना होगा।
Comments
Post a Comment