राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षकों का पुरस्कृत शिक्षक फोरम ने किया बहुमान
बाड़मेर
हर वर्ष राज्य स्तर पर 5 सितम्बर को आयोजित होने वाला शिक्षक सम्मान कार्यक्रम इस बार कोरोना की वैश्विक महामारी के कारण 15 अक्टूबर को वर्चुअल रूप से आयोजित हुआ। जिसमें बाड़मेर जिले से राज्य स्तर पर चयनित 3 शिक्षकों को
वर्चुअल कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री जननायक श्री अशोक गहलोत, शिक्षा मन्त्री श्री गोविंदसिंह डोटासरा व उच्च शिक्षा मंत्री श्री डॉ सुभाष गर्ग के द्वारा सम्मनित किया गया।
वर्चुअल कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री जननायक श्री अशोक गहलोत, शिक्षा मन्त्री श्री गोविंदसिंह डोटासरा व उच्च शिक्षा मंत्री श्री डॉ सुभाष गर्ग के द्वारा सम्मनित किया गया।
राज्य स्तर सम्मानित होने वाले श्री जीताराम मकवाना चारलाई कला कल्याणपुर श्री सुरेश कुमार सैन बुड़ीवाड़ा बालोतरा व श्री जगदीश प्रसाद धोरीमन्ना को पुरष्कृत शिक्षक फोरम जिला बाड़मेर के जिला अध्यक्ष नेशनल अवार्डी श्री सालगराम परिहार ने फोरम की ओर से साफा व माला पहनाकर बहुमान किया। इस अवसर उपस्थित बाड़मेर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री मूलाराम जी बेरड़ ने सम्मानित शिक्षकों को बधाई दी। इस अवसर जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले श्री मोहनसिंह सांखला का भी फोरम की ओर से बहुमान किया गया।
लगतार दूसरे वर्ष ब्लॉक कल्याणपुर से शिक्षक का चयन राज्य स्तर शिक्षक सम्मान के लिये हुआ। इस वर्ष श्री जीताराम मकवाना व.अ. राउमावि चारलाई कला का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान हुआ। तथा पिछले वर्ष बीजाराम गुगरवाल को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
Comments
Post a Comment