पुरस्कृत शिक्षक फोरम ने वरिष्ठ साहित्यकार डॉ बी.डी. तांतेड़ का किया सम्मान
बाड़मेर, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ बी.डी. तांतेड़ को डॉ. अब्दुल कलाम राष्ट्रीय साहित्य रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने पर उनके निवास पर पुरस्कृत शिक्षक फोरम जिला बाड़मेर के जिला अध्यक्ष नेशनल अवार्डी श्री सालगराम परिहार ने साफा व माला पहना कर तथा नेशनल अवार्डी श्रीमती गीता सोलंकी ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
श्री बी.डी. तांतेड़ ने अपने साहित्यिक अनुभव के आशीर्वचनों से उपस्थितजनों को लाभान्वित किया।
इस अवसर पर श्री तांतेड़ ने इस वर्ष राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होने पर श्री जीताराम मकवाना चारलाई खुर्द व श्री जगदीश प्रसाद विश्नोई धोरीमन्ना एवमं जिला स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित होने पर श्री मोहनसिंह सांखला व्याख्याता को माला पहनाकर सम्मानित किया।
Comments
Post a Comment