स्टेट अवार्डी शिक्षक विश्नोई का किया बहुमान
कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बुद्धाराम चौधरी ने अपने उदबोधन में कहा कि शिक्षक अपनी गरिमा का निर्वहन करते हुए नौनिहालों के भविष्य को सँवारे तभी राष्ट्र का विकास संभव है। साथ ही कहा कि लगातार दो वर्षो से ब्लॉक कल्याणपुर से शिक्षक राज्य स्तर पर सम्मानित हो रहे है। 2019 में बीजाराम गुगरवाल चारलाई कला व 2020 में जीता राम मकवाना चारलाई खुर्द राज्य स्तर पर सम्मानित हुए।
कार्यक्रम में पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिला अध्यक्ष सालगराम परिहार ने कहा कि शिक्षक निरन्तर सक्रिय रह कर अपने वजूद को समझे तभी शिक्षक का सम्मान होगा।
इस अवसर पर राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षक जगदिश प्रसाद विश्नोई के मानवाधिकार न्याय सुरक्षा ट्रस्ट दिल्ली द्वारा जोधपुर रत्न अवार्ड प्राप्त करने पर एवं अमृता देवी वन्य जीव सरंक्षण संस्थान को 21000 रुपये की राशि प्रदान करने के उपलक्ष्य में समारोह अध्यक्ष बुद्धाराम चौधरी ने साफा पहनाकर एवं स्टेट अवार्डी फोरम के कोषाध्यक्ष जीताराम मकवाना व्याख्याता, स्टेट अवार्डी फोरम सदस्य बीजाराम गुगरवाल, जे ई एन बद्री सिंह, व्याख्याता भबूताराम चौधरी, हरचंद राम जयपाल, राजेन्द्र, हनुमान व किशन लाल ने मालाओं से सम्मान किया।
कार्यक्रम के अंत मे जगदीश प्रसाद विश्नोई ने आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment