Posts

Showing posts from January, 2021

शान होती है बेटियां

Image
माँ का कलेजा बाप की शान होती है बेटियां। खुश नसीब है वो माता- पिता जिनकी पहचान होती है बेटियां।। खुशी के तराने और रौनक है घर उनके। किस्मत वाले होते है खेले बेटी आंगन जिनके।। यह कुदरत का उपहार  यह माँ के गले का हार बड़ी प्यारी होती है यह बेटियां मत करो इनका तिरस्कार।। कोख में ना मारो इन्हें माँ की होती है शक्ति का बाल रूप। बनाने सन्तुलन प्रकृति का बन जाती है नारी स्वरूप। बेटी बिन है हर माँ अधूरी अधूरा हर आंगन घर-बार। कलाई सुनी हर भाई की बेटी बिन अधूरा है यह संसार।। विनती है हर इंसान से "बिरजू" पढनी चाहिए सब बेटियां। खुश नसीब है वो माता पिता  जिनके भाग्य लिखी है बेटियां।। *बीजाराम गुगरवाल"बिरजू''* *स्टेट अवार्डी टीचर* *चारलाई कला बाड़मेर* * 9660780535 *

दो दिवसीय एसएमसी/एसडीएमसी सदस्यों के प्रशिक्षण का समापन

Image
  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेवरी में चल रहे एसएमसी व एसडीएमसी के सदस्यों  के दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आज समापन सरपंच नेवरी श्री पीराराम की उपस्थिति में हुआ। प्रधानाचार्य श्री प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि 22 जनवरी 2021 को शुरू इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में पीईईओ क्षेत्र नेवरी में संचालित कुल 6 विद्यालयों की 4 एसएमसी और 2 एसडीएमसी के कुल 36 सदस्यों ने भाग लिया। जिनमें 23 पुरुष 13 महिलाएं थी। जिन्हें दक्ष प्रशिक्षक श्री रमेश कुमार पीईईओ राउमावि मूलकी ढाणी व  श्री रामसिंह व्याख्याता राउमावि मंडली ने प्रशिक्षण दिया। सरपंच श्री पीराराम ने कहा प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी को अपने क्षेत्र में लागू करे। इस अवसर श्री लाखाराम काकड़ व्याख्याता राउमावि नेवरी, राजेन्द्र कुमार पालीवाल व्याख्याता नेवरी, रूपाराम व.अध्यापक, मुनेश बाई मीना व.अध्यापिका, स्टेट अवार्डी शिक्षक बीजाराम गुगरवाल,  कमल कुमार प्रधानाध्यापक रामावि तिरसिंगड़ी सोढा, वीरमाराम शारिरिक शिक्षक, ओमप्रकाश नायक व.अध्यापक, तुलसाराम बारूपाल अध्यापक, दीपिका अध्यापिका , सुनीता सोलंकी अध्यापिका, मंजु कुम...

ब्लॉक स्तरीय 10 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण का समापन

Image
कल्याणपुर बाड़मेर बाड़मेर जिले के कल्याणपुर पंचायत समिति के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम  विद्यालय कल्याणपुर में ब्लॉक स्तरीय 10 दिवसीय गैर आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अथिति पंचायत समिति कल्याणपुर के नव निर्वाचित लोकप्रिय प्रधान श्री उम्मेद सिंह अराबा, अध्यक्ष मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कल्याणपुर तथा वशिष्ठ अतिथि श्री दौलाराम कुआ सरपंच कल्याणपुर उपस्थित रहे। श्री बुद्धाराम चौधरी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने प्रधान साहब का साफा पहना कर स्वागत किया। श्री गुमानसिंह राठौड़ द्वारा अथितियों का माला पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सर्व प्रथम दक्ष प्रशिक्षक श्रीमती विजेता चौहान शारीरिक शिक्षिका राउमावि नेवरी के नेतृत्व में संभागियों ने प्रशिक्षण में सीखे आत्मरक्षा के गुर प्रदर्शित किए।  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधान श्री उम्मेद सिंह अराबा ने कहा कि 10 दिवसीय शिविर में प्राप्त प्रशिक्षण बालिकाओं तक पहुंचा कर बालिकाओ में आत्मरक्षा की भावना पैदा करे। सरपंच श्री दौलाराम ने संभागियों को कहा कि वर्तमान में बालिका ...

पुरस्कृत शिक्षक को कोरोना यौद्धा स्मारिका भेंट

Image
पुरस्कृत शिक्षक को कोरोना योद्धा सम्मान स्मारिका भेंट  बालोतरा कोविड 19 महामारी के दौरान राजस्थान के नेशनल ओर स्टेट अवार्डी शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 11लाख 21 हजार  रुपये की राशि भेंट करने पर राजस्थान पुरस्कृत शिक्षक फोरम द्वारा प्रकाशित स्मारिका *कोरोना योद्धा राजस्थान के सम्मानित शिक्षक* वर्ष 2019 के स्टेट अवार्डी शिक्षक बीजाराम गुगरवाल को पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिला अध्यक्ष नेशनल अवार्डी श्री सालगराम परिहार ने प्रदान की। इस अवसर पर श्रीमान परिहार ने कहा कि पुरष्कृत शिक्षक फोरम द्वारा महामारी के दौरान लोगो को जागरूक करते हुए मास्क व सेनिटाइजर वितरण , पोस्टर प्रकाशन आदि कार्य किये। साथ सर्दी मेंआंगनवाड़ी में पढने वाले जरूरतमन्द बालक बालिकाओं को स्वेटर भी बांटे।

नव चयनित वरिष्ठ अध्यापक प्रवीण जीनगर का पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर ने किया अभिनंदन।

Image
आयोजित कार्यक्रम में नव चयनित पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार ने कहा कि प्रवीण का चयन होना युवाओं के लिए एक नई प्रेरणा है। परिश्रम एवं लगन से अध्ययन करने पर सफलता अवश्य मिलती है। कार्यक्रम में भोमाराम बोस अध्यापक एवं स्टेट अवॉर्डी शिक्षक बीजाराम गुगरवाल ने साफा पहनाकर नव चयनित प्रतिभा का सम्मान किया ग्राम विकास अधिकारी अलाराम बारूपाल, हरचंद राम, वरिष्ठ अध्यापक जीताराम मकवाना ने मालाएं पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर प्रवीण कुमार नव चयनित वरिष्ठ अध्यापक ने अपने सफलता का श्रेय बड़े भाई लूणाराम जीनगर को देते हुए कहा कि असफलता ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है। कार्यक्रम में केसाराम वालियाण , राजू जयपाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।