नव चयनित वरिष्ठ अध्यापक प्रवीण जीनगर का पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर ने किया अभिनंदन।


आयोजित कार्यक्रम में नव चयनित पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार ने कहा कि प्रवीण का चयन होना युवाओं के लिए एक नई प्रेरणा है।
परिश्रम एवं लगन से अध्ययन करने पर सफलता अवश्य मिलती है।
कार्यक्रम में भोमाराम बोस अध्यापक एवं स्टेट अवॉर्डी शिक्षक बीजाराम गुगरवाल ने साफा पहनाकर नव चयनित प्रतिभा का सम्मान किया ग्राम विकास अधिकारी अलाराम बारूपाल, हरचंद राम, वरिष्ठ अध्यापक जीताराम मकवाना ने मालाएं पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर प्रवीण कुमार नव चयनित वरिष्ठ अध्यापक ने अपने सफलता का श्रेय बड़े भाई लूणाराम जीनगर को देते हुए कहा कि असफलता ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है। कार्यक्रम में केसाराम वालियाण , राजू जयपाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मनीषियों के देश की मनीषा

‌"नया दौर फिर आएगा" कविता

मैं मजदूर, हूँ अब मजबूर कविता बीजाराम गुगरवाल "बिरजू"