पुरस्कृत शिक्षक को कोरोना यौद्धा स्मारिका भेंट
पुरस्कृत शिक्षक को कोरोना योद्धा सम्मान स्मारिका भेंट
बालोतरा कोविड 19 महामारी के दौरान राजस्थान के नेशनल ओर स्टेट अवार्डी शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 11लाख 21 हजार रुपये की राशि भेंट करने पर राजस्थान पुरस्कृत शिक्षक फोरम द्वारा प्रकाशित स्मारिका *कोरोना योद्धा राजस्थान के सम्मानित शिक्षक* वर्ष 2019 के स्टेट अवार्डी शिक्षक बीजाराम गुगरवाल को पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिला अध्यक्ष नेशनल अवार्डी श्री सालगराम परिहार ने प्रदान की। इस अवसर पर श्रीमान परिहार ने कहा कि पुरष्कृत शिक्षक फोरम द्वारा महामारी के दौरान लोगो को जागरूक करते हुए मास्क व सेनिटाइजर वितरण , पोस्टर प्रकाशन आदि कार्य किये। साथ सर्दी मेंआंगनवाड़ी में पढने वाले जरूरतमन्द बालक बालिकाओं को स्वेटर भी बांटे।
Comments
Post a Comment