शान होती है बेटियां


माँ का कलेजा बाप की
शान होती है बेटियां।
खुश नसीब है वो माता- पिता
जिनकी पहचान होती है बेटियां।।

खुशी के तराने और
रौनक है घर उनके।
किस्मत वाले होते है
खेले बेटी आंगन जिनके।।

यह कुदरत का उपहार 
यह माँ के गले का हार
बड़ी प्यारी होती है यह बेटियां
मत करो इनका तिरस्कार।।

कोख में ना मारो इन्हें माँ की
होती है शक्ति का बाल रूप।
बनाने सन्तुलन प्रकृति का
बन जाती है नारी स्वरूप।

बेटी बिन है हर माँ अधूरी
अधूरा हर आंगन घर-बार।
कलाई सुनी हर भाई की
बेटी बिन अधूरा है यह संसार।।

विनती है हर इंसान से "बिरजू"
पढनी चाहिए सब बेटियां।
खुश नसीब है वो माता पिता 
जिनके भाग्य लिखी है बेटियां।।

*बीजाराम गुगरवाल"बिरजू''*
*स्टेट अवार्डी टीचर*
*चारलाई कला बाड़मेर*


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मनीषियों के देश की मनीषा

‌"नया दौर फिर आएगा" कविता

मैं मजदूर, हूँ अब मजबूर कविता बीजाराम गुगरवाल "बिरजू"