Posts

Showing posts from 2021

सच्चा मित्र

Image
इस जैसा नहीं है कोई रिश्ता भले ना हो यह लहु का नाता। पल भर भी मिल जाए साथ इसका यह गम दुनिया भर का भुला जाता।। मित्र, मीत, मितवा, दोस्त, सखा चाहे जो कह दो रिश्ता यह पका। बेफिक्री के आलम में होता जब  हर दुख को देता है धक्का।। केवल बैठने से साथ इसके  जीवन की हर उलझन सुलझे। निज मीत हित हेतु बेख़ौफ बन बड़े से बड़े दुश्मन से उलझे।। चाहे दुःख हो या हो परिहास। कभी ना रखे एक दूसरे से आस। जीवन भर चलती है यह मित्रता संग मीत के प्रेम स्नेह विश्वास।। मोहताज नहीं यह केवल एक दिन का हर दिन होता है मित्रता दिवस जो सच्चा मन मीत मिल जाए बिरजू फिर बन जाए मौज हर दिवस।। बीजाराम गुगरवाल "बिरजू" स्टेट अवार्डी शिक्षक  चारलाई कल्ला बाड़मेर  9660780535

पौधा लगा कर जन्मदिन मनाया

Image
राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक चारलाई कला बाड़मेर निवासी बीजाराम गुगरवाल के पुत्र नवनीत गुगरवाल का जन्मदिन पौधा लगा कर मनाया गया। पुरष्कृत शिक्षक  बीजाराम गुगरवाल ने बताया कि नवनीत गुगरवाल के जन्मदिन एवं विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर इंडियन ट्रस्ट फ़ॉर रूरल हेरिटेज एंड डेवलपमेंट चेप्टर बाड़मेर के बैनर तले पौधा लगा कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया। बच्चों के मन में पर्यावरण के प्रति प्रेम जागृत करने के लिये जन्मदिन पर पौधरोपण करना बहुत ही अच्छी पहल साबित होती है। इस अवसर पर पुरष्कृत फोरम बाड़मेर व इंडियन ट्रस्ट फ़ॉर रूरल हेरिटेज एंड डेवलपमेंट बाड़मेर ने लोगों को आने वाले बारिश के मौसम में अधिकाधिक पौधारोपण करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर नवनीत के दादाजी मोहनराम गुगरवाल, चाचा चतुराराम गुगरवाल, भावेश गुगरवाल, इंडियन ट्रस्ट फ़ॉर रूरल हेरिटेज एंड डेवलपमेंट बाड़मेर केपदाधिकारी श्रवण पटेल, एवं विक्रम झंवर ने नवनीत गुगरवाल को जन्मदिन पर आशीर्वाद दिया। बीजाराम गुगरवाल ने सब का आभार व्यक्त किया।

मैं मजदूर, हूँ अब मजबूर कविता बीजाराम गुगरवाल "बिरजू"

Image
मैं मजदूर, हूँ अब मजबूर, मैंने मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा बनाया। जब आई विपद मुझ पर, सब ने मुझे दर-द्वार भटकाया।।१।। न बनते बंगले, मॉल मुझ बिन, न सड़क, पुल और अस्पताल। रोटी रोजी थी मेरी मजदूरी, छीन गई यह भी, हुँ अब खस्ताहाल।।२।। फेक्ट्री चलाई और चलाई मील, हर वक़्त उठाया सबका बोझ। अब भटक रहा हूँ दर बदर, उठा न सका कोई मुझ पर से बोझ।।३।। रुई उठाई, बुना कपड़ा धागा, निज तन को बचाने अब घर को भागा। पड़ गए छाले पांव में, सिर पर है न छाया, फिर भी दौड़ा उस ओर जहां जन्म पाया।।४।। डामर कंकरिट जिस पर डाला, आज उसी सड़क ने मुझे सम्भाला। थाम उंगली मेरी, दौड़ पड़े बच्चे इस पर, हाय कोरोना तू ने यह क्या कर डाला।।५।। देखो मुझ मजदूर की मजबूरी, भूख ने मिटाई सामाजिक दूरी। आई विपद जब मुझ पर भारी, क्यों नही घट पाई मेरी घर से दूरी।।६।। खेती किसानी सब भूल गया, वक़्त ने मुझे बस मजदूर बनाया। जब खाली हाथ सब ने निकाला, निज गांव खेत अब याद आया।।७।। पर था क्या दोष मुझ मजदूर का, सब ने ही तो दी मुझे मजदूरी(काम)। अब जब भूख मुझ पर मंडराई, क्यो दिखलाई तुम सब ने मजबूरी।।८।। आया संकट कोरोना में जीवन पर, सब ने क्यों मुझे दर ...

‌"नया दौर फिर आएगा" कविता

Image
कोरोना की यह महामारी, पड़ रही अपने वतन पर भारी। चारो ओर मची है हाय हाय, संकट आ पड़ा है कैसा भारी। पर ना घबरा तू यह पल बीत जाएगा। नया सवेरा नया दौर फिर आएगा।। रेमडेसिवर और ऑक्सीजन की, हर तरफ हो रही कमी। प्रति क्षण बढ़ रही यह विपत्ति, न जाने कितनी सांसे है थमी।। इस अंधेरे के बाद उजाला फिर आएगा। नया सवेरा नया दौर फिर आएगा।। शवों के लग रहे अम्बार, कतारे लगी है शमसान में। कौन जलाए कौन दफनाए, खड़े इसी खींचातान में।। बुरा वक़्त एक बार फिर बदल जाएगा। नया सवेरा नया दौर फिर आएगा।। दो गज की रखो दूरी, पहनो मास्क धोओ हाथ। संकट की इस वेला में, थाम लो एक दूजे का हाथ।। मिल कर लड़ेंगे तो कोरोना भाग जाएगा। नया सवेरा नया दौर फिर आएगा। दुश्मन एक है हमारा इस जंग में, बचाव के हथियार से है हराना। जो रखेंगे हम सब संयम, हारेगा एक बार फिर कोरोना।। मुश्किल यह समय "बिरजू" कट जाएगा। नया सवेरा नया दौर फिर आएगा।। बीजाराम गुगरवाल"बिरजू'' स्टेट अवार्डी टीचर चारलाई कला बाड़मेर 9660780535

बाबा साहब की 130 वी जयंती मनाई

Image
संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती का ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम कल्याणपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मेघवाल शिक्षा व विकास संस्थान कल्याणपुर के अध्यक्ष भीमाराम देवपाल, डॉ हुकमाराम देवल चिकित्सा अधिकारी कल्याणपुर, पेमाराम समाजसेवी नागाणा, मालाराम भील ने बाबा साहब के चरणों मे पुष्पांजलि अर्पित करके की। कार्यक्रम में नवचयनित व्याख्याता चिराग मकवाना व जालाराम जयपाल ने बाबा साहब के आदर्शों व मूल्यों के बारे बताया। पीएचडी शोधार्थी मगराज कोरणा ने मायड़ भाषा में बाबा साहब के जीवन संघर्ष के बारे में उद्बोधन दिया। वरिष्ठ अध्यापक बाबूलाल मकवाना ने बाबासाहेब के सामाजिक सिद्धान्तों को बताते हुए उन्हें समाज में अपनाने की बात कहीं। स्टेट अवार्डी शिक्षक बीजाराम गुगरवाल ने बाबा से जुड़ी कहानी के माध्यम से युवाओं को जीवन में हमेशा दृढ़ निश्चयवान बनने की शिक्षा दी। समाजसेवी पेमाराम ने युवाओं को शिक्षा की महत्ता के बारे में बताते हुए नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर ब्लॉक कल्याणपुर के अध्यक्ष भगाराम द...

राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर की ब्लॉक शाखा कल्याणपुर की कार्यकारिणी का गठन

Image
राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर की कल्याणपुर ब्लॉक की कार्यकारिणी का  गठन राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल कल्याणपुर में आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष बोणाराम भील व प्रदेश संयुक्त मंत्री संपत राज जीनगर के पर्यवेक्षण में किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष बोणाराम  भील ने अपने विचार रखते हुए बताया कि आज वर्तमान में हर क्षेत्र में संगठनात्मक शक्ति का बहुत महत्व है इसलिए राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर जिला बाड़मेर के निर्देशानुसार ब्लॉक कल्याणपुर की कार्यकारिणी का गठन किया जाना है वर्तमान में शिक्षकों की स्थिति और शिक्षकों के प्रति आमजन की भावना बहुत हीन हो गई है ऐसी स्थिति में संगठन ही वह शक्ति है जो आमजन में सकारात्मक भावनाओं का प्रवेश करवा सकती है तत्पश्चात ब्लॉक कार्यकारिणी के गठन में अध्यक्ष श्री भगाराम देपालस शारिरिक शिक्षक रामावि बागलोप, उपाध्यक्ष जॉन जयपाल MGGEM स्कूल कल्याणपुर व माला राम भील प्रबोधक राउप्रावि चांदराई, महामंत्री गौतम जीनगर व.शा.शि. MGGEM स्कूल कल्याणपुर, सभा अध्यक्ष जोगाराम देवपाल अध्यापक राउप्रावि बादु का बाड़ा, संगठन मंत्री  संजय कुमार अध्यापक...

स्टेट अवार्डी शिक्षक विश्नोई का किया बहुमान

Image
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी  कार्यालय कल्याणपुर के परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बुद्धाराम चौधरी ने अपने उदबोधन में कहा कि शिक्षक अपनी गरिमा का निर्वहन करते हुए नौनिहालों के भविष्य को सँवारे तभी राष्ट्र का विकास संभव है। साथ ही कहा कि लगातार दो वर्षो से ब्लॉक कल्याणपुर से शिक्षक राज्य स्तर पर सम्मानित हो रहे है। 2019 में बीजाराम गुगरवाल चारलाई कला व 2020 में जीता राम मकवाना चारलाई खुर्द राज्य स्तर पर सम्मानित हुए। कार्यक्रम में पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिला अध्यक्ष सालगराम परिहार ने कहा कि शिक्षक निरन्तर सक्रिय रह कर अपने वजूद को समझे तभी शिक्षक का सम्मान होगा। इस अवसर पर राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षक जगदिश प्रसाद विश्नोई के मानवाधिकार न्याय सुरक्षा ट्रस्ट दिल्ली द्वारा जोधपुर रत्न अवार्ड प्राप्त करने पर एवं अमृता देवी वन्य जीव सरंक्षण संस्थान को 21000 रुपये की राशि प्रदान करने के उपलक्ष्य में समारोह अध्यक्ष बुद्धाराम चौधरी ने  साफा पहनाकर एवं स्टेट अवार्डी फोरम के कोषाध्यक्ष जीताराम मकवाना व्याख्यात...

शान होती है बेटियां

Image
माँ का कलेजा बाप की शान होती है बेटियां। खुश नसीब है वो माता- पिता जिनकी पहचान होती है बेटियां।। खुशी के तराने और रौनक है घर उनके। किस्मत वाले होते है खेले बेटी आंगन जिनके।। यह कुदरत का उपहार  यह माँ के गले का हार बड़ी प्यारी होती है यह बेटियां मत करो इनका तिरस्कार।। कोख में ना मारो इन्हें माँ की होती है शक्ति का बाल रूप। बनाने सन्तुलन प्रकृति का बन जाती है नारी स्वरूप। बेटी बिन है हर माँ अधूरी अधूरा हर आंगन घर-बार। कलाई सुनी हर भाई की बेटी बिन अधूरा है यह संसार।। विनती है हर इंसान से "बिरजू" पढनी चाहिए सब बेटियां। खुश नसीब है वो माता पिता  जिनके भाग्य लिखी है बेटियां।। *बीजाराम गुगरवाल"बिरजू''* *स्टेट अवार्डी टीचर* *चारलाई कला बाड़मेर* * 9660780535 *

दो दिवसीय एसएमसी/एसडीएमसी सदस्यों के प्रशिक्षण का समापन

Image
  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेवरी में चल रहे एसएमसी व एसडीएमसी के सदस्यों  के दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आज समापन सरपंच नेवरी श्री पीराराम की उपस्थिति में हुआ। प्रधानाचार्य श्री प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि 22 जनवरी 2021 को शुरू इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में पीईईओ क्षेत्र नेवरी में संचालित कुल 6 विद्यालयों की 4 एसएमसी और 2 एसडीएमसी के कुल 36 सदस्यों ने भाग लिया। जिनमें 23 पुरुष 13 महिलाएं थी। जिन्हें दक्ष प्रशिक्षक श्री रमेश कुमार पीईईओ राउमावि मूलकी ढाणी व  श्री रामसिंह व्याख्याता राउमावि मंडली ने प्रशिक्षण दिया। सरपंच श्री पीराराम ने कहा प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी को अपने क्षेत्र में लागू करे। इस अवसर श्री लाखाराम काकड़ व्याख्याता राउमावि नेवरी, राजेन्द्र कुमार पालीवाल व्याख्याता नेवरी, रूपाराम व.अध्यापक, मुनेश बाई मीना व.अध्यापिका, स्टेट अवार्डी शिक्षक बीजाराम गुगरवाल,  कमल कुमार प्रधानाध्यापक रामावि तिरसिंगड़ी सोढा, वीरमाराम शारिरिक शिक्षक, ओमप्रकाश नायक व.अध्यापक, तुलसाराम बारूपाल अध्यापक, दीपिका अध्यापिका , सुनीता सोलंकी अध्यापिका, मंजु कुम...

ब्लॉक स्तरीय 10 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण का समापन

Image
कल्याणपुर बाड़मेर बाड़मेर जिले के कल्याणपुर पंचायत समिति के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम  विद्यालय कल्याणपुर में ब्लॉक स्तरीय 10 दिवसीय गैर आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अथिति पंचायत समिति कल्याणपुर के नव निर्वाचित लोकप्रिय प्रधान श्री उम्मेद सिंह अराबा, अध्यक्ष मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कल्याणपुर तथा वशिष्ठ अतिथि श्री दौलाराम कुआ सरपंच कल्याणपुर उपस्थित रहे। श्री बुद्धाराम चौधरी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने प्रधान साहब का साफा पहना कर स्वागत किया। श्री गुमानसिंह राठौड़ द्वारा अथितियों का माला पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सर्व प्रथम दक्ष प्रशिक्षक श्रीमती विजेता चौहान शारीरिक शिक्षिका राउमावि नेवरी के नेतृत्व में संभागियों ने प्रशिक्षण में सीखे आत्मरक्षा के गुर प्रदर्शित किए।  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधान श्री उम्मेद सिंह अराबा ने कहा कि 10 दिवसीय शिविर में प्राप्त प्रशिक्षण बालिकाओं तक पहुंचा कर बालिकाओ में आत्मरक्षा की भावना पैदा करे। सरपंच श्री दौलाराम ने संभागियों को कहा कि वर्तमान में बालिका ...

पुरस्कृत शिक्षक को कोरोना यौद्धा स्मारिका भेंट

Image
पुरस्कृत शिक्षक को कोरोना योद्धा सम्मान स्मारिका भेंट  बालोतरा कोविड 19 महामारी के दौरान राजस्थान के नेशनल ओर स्टेट अवार्डी शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 11लाख 21 हजार  रुपये की राशि भेंट करने पर राजस्थान पुरस्कृत शिक्षक फोरम द्वारा प्रकाशित स्मारिका *कोरोना योद्धा राजस्थान के सम्मानित शिक्षक* वर्ष 2019 के स्टेट अवार्डी शिक्षक बीजाराम गुगरवाल को पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिला अध्यक्ष नेशनल अवार्डी श्री सालगराम परिहार ने प्रदान की। इस अवसर पर श्रीमान परिहार ने कहा कि पुरष्कृत शिक्षक फोरम द्वारा महामारी के दौरान लोगो को जागरूक करते हुए मास्क व सेनिटाइजर वितरण , पोस्टर प्रकाशन आदि कार्य किये। साथ सर्दी मेंआंगनवाड़ी में पढने वाले जरूरतमन्द बालक बालिकाओं को स्वेटर भी बांटे।

नव चयनित वरिष्ठ अध्यापक प्रवीण जीनगर का पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर ने किया अभिनंदन।

Image
आयोजित कार्यक्रम में नव चयनित पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार ने कहा कि प्रवीण का चयन होना युवाओं के लिए एक नई प्रेरणा है। परिश्रम एवं लगन से अध्ययन करने पर सफलता अवश्य मिलती है। कार्यक्रम में भोमाराम बोस अध्यापक एवं स्टेट अवॉर्डी शिक्षक बीजाराम गुगरवाल ने साफा पहनाकर नव चयनित प्रतिभा का सम्मान किया ग्राम विकास अधिकारी अलाराम बारूपाल, हरचंद राम, वरिष्ठ अध्यापक जीताराम मकवाना ने मालाएं पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर प्रवीण कुमार नव चयनित वरिष्ठ अध्यापक ने अपने सफलता का श्रेय बड़े भाई लूणाराम जीनगर को देते हुए कहा कि असफलता ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करती है। कार्यक्रम में केसाराम वालियाण , राजू जयपाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।