ब्लॉक स्तरीय 10 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण का समापन

कल्याणपुर बाड़मेर
बाड़मेर जिले के कल्याणपुर पंचायत समिति के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम  विद्यालय कल्याणपुर में ब्लॉक स्तरीय 10 दिवसीय गैर आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अथिति पंचायत समिति कल्याणपुर के नव निर्वाचित लोकप्रिय प्रधान श्री उम्मेद सिंह अराबा, अध्यक्ष मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कल्याणपुर तथा वशिष्ठ अतिथि श्री दौलाराम कुआ सरपंच कल्याणपुर उपस्थित रहे। श्री बुद्धाराम चौधरी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने प्रधान साहब का साफा पहना कर स्वागत किया। श्री गुमानसिंह राठौड़ द्वारा अथितियों का माला पहना कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सर्व प्रथम दक्ष प्रशिक्षक श्रीमती विजेता चौहान शारीरिक शिक्षिका राउमावि नेवरी के नेतृत्व में संभागियों ने प्रशिक्षण में सीखे आत्मरक्षा के गुर प्रदर्शित किए। 
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधान श्री उम्मेद सिंह अराबा ने कहा कि 10 दिवसीय शिविर में प्राप्त प्रशिक्षण बालिकाओं तक पहुंचा कर बालिकाओ में आत्मरक्षा की भावना पैदा करे।
सरपंच श्री दौलाराम ने संभागियों को कहा कि वर्तमान में बालिका सुरक्षा महत्वपूर्ण मुद्दा है इसलिए आप इसे ब्लॉक के समस्त विद्यालयों की बालिकाओं तक पहुचाए।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री बुद्धाराम चौधरी ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बालिकओं को आत्मरक्षा के लिये तैयार करना है जिससे वो अपने सामने आने वाली विपरीत परिस्थितियों का मुकाबला डट कर कर सके। श्री चौधरी ने बताया कि इस शिविर में कुल 81 संभागियों ने 10 दिवस तक दक्ष प्रशिक्षक श्रीमती विजेता चौहान , श्रीमती मोहनी बिश्नोई, श्रीमती रचना एवं श्रीमती सुभाष विश्नोई से आत्मरक्षा के गुर सीखे।
इस अवसर पर भामाशाह श्री सताराम धतरवाल चारलाई कला ने महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कल्याणपुर को एक इन्वेंटर भेंट करने की घोषणा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गुमानसिंह ने श्री धतरवाल का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर स्टेट अवार्डी बीजाराम गुगरवाल, ग्राम पंचायत कल्याणपुर के उपसरपंच व वार्ड पंच सहित जोहन जयपाल, हीराराम अराबा, रजनीश चौहान, इंद्र सिंह, दिनेश , गौतम जीनगर, प्रदीप चौहान, हरचंदराम जयपाल, राजू जयपाल, संदीप बामनिया, कुलदीप कंडोला, लूणाराम जीनगर, पत्रकार गजेंद्र सिंह व जीवाराम आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comments

  1. MGGS KALYANPUR के स्टाफ साथियों का और cbeo कार्यालय के तमाम स्टाफ साथियों का भरपूर साथ मिला, जिससे यह कार्यक्रम सफल बनाया जा सका।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मनीषियों के देश की मनीषा

‌"नया दौर फिर आएगा" कविता

मैं मजदूर, हूँ अब मजबूर कविता बीजाराम गुगरवाल "बिरजू"